











औषधीय पौधों और एनडब्ल्यूएफपी:-
विभिन्न औषधीय पौधों के उत्तम आनुवांशिक स्टाक की पहचान
पिकरोराइजा करूआ, वेलेरीआना जटामांसी पोडोफाइलम हेक्सेनड्रम और बरबेरिस ऐरिस्टेटा की (सक्रिय संघटक के आधार पर) पहचान, विभिन्न भौगोलिक स्थानों पर उनकी संख्या के आंकलन के आधार पर की गई है | पिकरोराइजा करूआ, वेलेरीआना जटामांसी व पोडोफाइलम हेकसेड्रम के लिए संख्या व वास स्थान के आधार पर फील्ड जीन बैंक स्थापित किए गए हैं |
कुल्लू घाटी के पवित्र देव वन क्षेत्र में औषधीय पौधों पर दस्तावेज तैयार किए गए और घाटी के पवित्र देव वन क्षेत्र के संरक्षण के लिए स्थान व व्यवस्थापन की रणनीति तैयार की गई |
हिमाचल प्रदेश में पिकरोराइजा करूआ और वेलेरीएना जटामांसी की आदर्श कटान सीमा का निर्धारण हेतु अध्ययन किया गया है |
- समशीतोष्ण हिमालय के महत्वपूर्ण औषधीय पौधों पिकरोराइजा (कडू) और वेलेरीएना जटामांसी (मुशकवाला) के मास मल्टीपलीकेशन के लिए मैक्रो प्रोलिफीरेशन तकनीक का विकास किया गया है |:
- एकोनीटम हीटरोफाइलम, एंजेलीका ग्लोउका के अधिक उत्पादन के लिए उत्तम तकनीक का विकास किया गया और लोगों को इससे अवगत कराया गया |
औषधीय पौधों की गणना व दस्तावेज तैयार करना
हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर सर्वे कर विलुप्त हो रहे औषधीय पौधों पर दस्तावेत तैयार किए हैं |
जर्मप्लाजम बैंक की स्थापना, प्रचार तथा मानकीकरण
संस्थान ने सम शीतोष्ण हिमालय के 30 औषधीय पौधों का जर्मप्लाज्म बैंक भ्रूणधार पौधशाला मनाली 20 शिल्ली पौधशाला सोलन, 10 शिलारू पौधशाला शिमला और मॉडल पौधशाला बड़ागाँव शिमला में विभिन्न हितधारकों के लिए बनाया है |
व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण औषधीय पौधों (कडू) की पौधशाला तकनीक विकसित करने पर भी कार्य हो रहा है | उदाहरण के लिए पिकरोराइजा करूआ, एकोनिटम हिटरोफाइलम (पतीश) वेलेरिआना जटामांसी, (मुशकबाला) एंजेलीका ग्लोउका (चोरा) और पोडोफाइलम हेक्सेनड्रम (वनककड़ी) इत्यादि मुख्य औषधीय पौधें हैं |