श्री नरेंद्र मोदी
(माननीय प्रधानमंत्री)
श्री भूपेंद्र यादव
(माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय)
श्री कीर्तिवर्धन सिंह
(माननीय राज्य मंत्री, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय)
श्रीमती कंचन देवी, भा.व.से.
(महानिदेशक, भा.वा.अ.शि.प.)
प्रशिक्षण कलेंडर 2025-26
भा.वा.अ.एवं शि.प.- हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान शिमला द्वारा आयोजित 26वीं अनुसंधान सलाहकार समूह बैठक के कार्यवृत
वानिकी में उत्कृष्त्ता के लिए भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद अवार्ड -2019
सम्मेलन लेक्चर हॉल के लिए टैरिफ
कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के तहत शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
संस्थान का परिचय:
संस्थान को भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के निर्धारित लक्ष्य, ज्ञान एवं प्रोद्योगिकी के उत्पत्ति, सरंक्षण एवं प्रसारण तथा लोगों, वन व पर्यावरण के पारस्परिक क्रियाओं से उत्पन्न समस्याओं का अनुसंधान, शिक्षा एवं प्रसार के माध्यम से निरंतर समाधान करना तथा पश्चिमी हिमालयन वन तथा वन-पारिस्थितिकी तंत्र के दीर्घकालीन लक्ष्यों के लिए अनुसंधान प्रयास करने हेतु स्थापित किया गया है।
निदेशक का संदेश

डॉ. मनीषा थपलियाल, निदेशक
हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान (हि.व.अ.सं), शिमला की वेबसाइट पर आपका स्वागत करते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। संस्थान, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख की वानिकी अनुसंधान आवश्यकताओं को संबोधित करता है। संस्थान को परिषद द्वारा इन कठिन क्षेत्रों में पारिस्थितिक पुन: स्थापन में उच्च अनुसंधान हेतु शीत मरुस्थल पुन:स्थापन एवं चारागाह प्रबंधन उन्नत केंद्र का दर्जा दिया गया है। अधिक »
Sale of Books and Bulletins