











वानस्पतिक संग्रहालय:
संस्थान का संग्रहालय जुलाई 2000 में स्थापित किया गया | इस संग्रहालय में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, विशेषतया शीत मरुस्थल की लगभग 135 वानस्पतिक परिवारों की कुल 1500 पौध प्रजातियों के पौध–नमूने (स्पेसिमेन) उपलब्ध है | शीत मरुस्थलीय प्रजातियों के अतिरिक्त संग्रहालय में जिला शिमला के उच्च शीत क्षेत्रों] रुपी भावा वन्यजीव अभ्यारण, जिला चंबा के दूर-दराज के क्षेत्रों, जी०एच०एन०पी० कुल्लू, चुडधार वन्यजीव अभ्यारण, निचले हिमाचल के जिला सिरमौर तथा बद्दी क्षेत्रों की पौध प्रजातियां भी सम्मिलित है | इस संग्रहालय में 7000 से ज्यादा पौध नमूने की हर्बेरियम शीट (प्लांट स्पेसिमेन) विद्यमान है |
|